नोएडा /(गौतम बुध नगर) नोएडा के सेक्टर 127 बख्तावरपुर मैं रहने वाले 7 वर्षीय यश धामा( दबंग गुर्जर) पुत्र देव गुर्जर पत्रकार ने बुधवार आज सेक्टर 91 बालक इंटर कॉलेज में फ्रॉग रेस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिसमें स्कूल प्रधानाचार्य ने सिल्वर मेडल पहनाकर सम्मानित किया 7 वर्षीय यस धामा की इस दौड़ से ग्राम वासियों ने हर्ष उल्लास के साथ मिठाइयां बांटी गांव के बुजुर्गों का कहना है कि इस बच्चे ने गांव का नाम रोशन किया और गौतम बुध नगर का भी नाम रोशन किया है और हम लोग आगे उम्मीद करते हैं कि यह स्वर्ण पदक जीतकर आगे बढ़े और हम सभी का सपना पूरा करें
छोटी सी उम्र में यश धामा ने पाया द्वितीय स्थान