बहुजन समाज पार्टी के रवि शर्मा ने खाद्य सामग्री को वितरित किया

नोएडा/  कोरोना महामारी के चलते उसमें जो भी जनमानस परेशान हो रहे हैं उनकी परेशानियों को देखते हुए अपनी गाड़ी पूरी तरीके से खाद्य सामग्री से भर कर निकल पड़े और सेक्टर - 8 जामा मस्जिद के पास खुर्शीदा बानो  के संपर्क में सामग्री बांटा गया नोएडा के सेक्टर- 22 मैं रहने वाले बहुजन समाज पार्टी के महानगर अध्यक्ष पंडित रवि शर्मा  ने इसी के साथ साथ सेक्टर - 52 के गांव  में महिपाल के साथ खाद्य सामग्री को वितरित किया गया और जेजे कॉलोनी सेक्टर- 16 सेक्टर अध्यक्ष राहुल  के साथ वहां के जरूरतमंदों को सामग्री प्राप्त कराई गई और उन गरीबों की तलाश में जोकि परेशान है सामग्री के कारण और वितरित करते रहे  12/22 चौकी इंचार्ज और उनकी पूरी टीम का रवि शर्मा ने धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने सामग्री लाने में पूरी पूरी हेल्प की बताया जा रहा है कि रवि शर्मा जी सामाजिक कार्य करने में कभी भी पीछे नहीं हटते चाहे आपदा कुछ भी हो वह हमेशा आम इंसान के साथ तन मन और धन सभी चीजों से साथ खड़े रहते हैं | पंडित रवि शर्मा  , आरडब्लूए संरक्षक सेक्टर - 22 वे महानगर सचिव शादाब खान  , आरडब्ल्यूए अध्यक्ष J ब्लॉक सेक्टर - 22 तथा सोनू चौधरी प्रेम सिंह रमेश सिंह मौजूद रहे|